मुझे नहीं लगता कि मेरा कोई सपना था जानिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसा क्यों कहा?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2021

बेंगलुरु। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि जीवन में उनका न तो कोई प्रेरणास्रोत रहा है और न ही कोई सपना। साथ ही उन्होंने कहा कि केवल एक चीज है कि मैंने बेहतर प्रदर्शन किया ताकि मैं उन लोगों को निराश नहीं करूं, जिन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी है। यहां बैंगलोर चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स (बीसीआईसी) द्वारा रविवार को आयोजित एक संवाद सत्र में सीतारमण ने यह बातकही।इस दौरान उनसेसवाल किया गया, ‘‘जब आप युवा अवस्था में थीं तो आपका क्या सपना था, आपको इस पद पर पहुंचाने का प्रेरणास्रोत कौन था? इस पर सीतारमण ने जवाब दिया, ‘‘बहुत ही प्यारा सवाल है।’’

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का एक और तोहफा, कोलकाता मेट्रो विस्तार का सोमवार को करेंगे उद्घाटन

मंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरा कोई सपना था। मैं बस वही करती गई जो मेरे सामने था और आगे बढ़ती गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में कोई रास्ता तय किया था। मैं उस रास्ते पर चली जो मेरे सामने था और मैं जहां भी हूं भाग्य मुझे ले आया।’’ सीतारमण ने कहा, ‘‘केवल एक चीज है कि मैंने बेहतर प्रदर्शन किया ताकि मैं उन लोगों को निराश नहीं करूं जिन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी है और मैं भारत के लोगों को निराश नहीं करना चाहती।

प्रमुख खबरें

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN