मुझे लगता है कि अपनी पारी से सबसे अधिक मैं हैरान था: पैट कमिंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2022

पुणे। पैट कमिंस हर गेंद को मैदान से बाहर भेजा चाहते थे लेकिन आस्ट्रेलिया के इस टेस्ट कप्तान ने स्वीकार किया है कि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के इंडियन प्रीमियर लीग मैच में 15 गेंद में नाबाद 56 रन की पारी खेलने के बाद वह किसी भी अन्य व्यक्ति से अधिक हैरान थे। मौजूदा युग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल कमिंस ने सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए बुधवार को यहां नाइट राइडर्स को मुंबई पर पांच विकेट की आसान जीत दिलाई। कमिंस ने सिर्फ 14 गेंद में अर्धशतक बनाकर लोकेश राहुल के सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक की बराबरी की जिससे नाइट राइडर्स ने 24 गेंद शेष रहते ही मुंबई के 162 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें: संसद में लालू पर बरसे अमित शाह, कहा- गोधरा ट्रेन हादसे को साजिश नहीं बल्कि दुर्घटना बताने की थी कोशिश की

कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उस पारी से मैं सबसे अधिक हैरान था। खुशी है कि मैंने वह पारी खेली। मैं गेंद के करीब आने पर बड़े शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब बल्लेबाजी के लिए आया तो हमारी टीम मुश्किल में थी। इसलिए मैं स्पष्ट था कि मुझे बड़े शॉट खेलने हैं। मैं जब भी उसका (जसप्रीत बुमराह) सामना करता हूं तो जितना संभव हो उतना कड़ा प्रहार करने की कोशिश करता हूं और सौभाग्य से आज कुछ शॉट खेलने में सफल रहा।’’ केकेआर को एक समय जीत के लिए 30 गेंद में 35 रन की जरूरत थी लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक कमिंस ने सिर्फ छह गेंद में ही इतने रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह छक्के और चार चौके लगाए।

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 LSG vs DC: बल्लेबाजी में ऋषभ पंत के स्टंट पड़ सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स पर भारी, कप्तान को खेलनी होगी कप्तानी पारी

कमिंस ने वेंकटेश अय्यर (41 गेंद में नाबाद 50) के साथ 61 रन की अटूट साझेदारी करके नाइट राइडर्स को जीत दिलाई। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो वैंकी खेल रहा था और अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ शॉट खेल पाया तो दूसरे छोर पर उसका काम कुछ आसान हो जाएगा। मैंने छोटी बाउंड्री को निशाना बनाया। मैं असल में प्रत्येक गेंद पर चौका या छक्का जड़ने की कोशिश कर रहा था।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला