IAF के हेलीकॉप्टर की जामनगर में आपातकालीन लैंडिंग, जानें क्या है वजह

By अभिनय आकाश | Apr 21, 2025

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर ने सोमवार को गुजरात के जामनगर जिले में रंगमती बांध के पास आपातकालीन लैंडिंग की। हालांकि हेलीकॉप्टर में सवार कर्मियों की सही संख्या का तुरंत पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, जामनगर वायुसेना स्टेशन से करीब 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के पास चांगा गांव के बाहरी इलाके में सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई। 

इसे भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter सर्विस की हुई शुरुआत, यहां जानें टिकट, कीमत, बुकिंग साइट के बारे में

डेलू ने कहा कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने रंगमती बांध के पास कुछ समस्याओं के कारण आपातकालीन लैंडिंग की। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी ओर से जांच शुरू की। हालांकि, भारतीय वायुसेना ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील