वेस्टइंडीज पर ICC ने लगाया जुर्माना, भारत के खिलाफ की थी ये गलती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2022

हैमिल्टन, वेस्टइंडीज की खिलाड़ियों पर यहां भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये उनकी फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। स्टेफनी टेलर की टीम को निर्धारित समय से दो ओवर कम पाया गया जिससे आईसीसी मैच रैफरियों के अंतरराष्ट्रीय पैनल सदस्य सांद्रे फिट्ज ने यह जुर्माना लगाया। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने एक बयान में कहा, आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में असफल होने के कारण खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

टेलर ने इस उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया है इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर अहमद शाह पखतीन और चौथे अंपायर रूचिरा पालीागुरूगे ने जुर्माना तय किया। भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां वेस्टंडीज को 155 रन से बड़ी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड