ICC World Cup 2023: पाकिस्तान टीम को नहीं मिला भारत का वीजा, पाक का मेगा प्लान फेल!

By Kusum | Sep 23, 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। वहीं 29 सितंबर से वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच होंगे। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत कई टीमें टूर्नामेंट में फेवरेट हैं। भारत आने वाली सभी टीमों को वीसा मिल गया लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अभी तक वीजा नहीं मिला है। जिस कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया प्लान चौपट हो गया है। 


दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत आने से पहले दुबई जाना था जहां उनका कैंप लगाने का प्लान था लेकिन वीजा के लिए भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिलने पर उनका प्लान फेल हो गया। 


 पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्लान फेल

ESPN के अनुसार, पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट का प्लान था कि उनके सभी खिलाड़ी प्री-वर्ल्ड कप कैंप के लिए दुबई जाएंगे। जहां से वो सभी भारत के हैदराबाद की फ्लाइट पकडे़ंगे। इसके लिए बाबर आजम वाली टीम यूएई जाने और फिर वहां कुछ दिन बिताकर भारत आने वाली थी। लेकिन अब ये प्लान फेल हो गया है। अभी तक पाकिस्तान टीम को भारत आने के वीजा को हरी झंडी नहीं मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक हफ्ते पहले ही वीजा के लिए आवेदन दिया था लेकिन अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है। 


वीजा की मंजूरी नहीं मिलने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम लाहौर में ही रहकर 27 सितंबर को दुबई जाएगी। और फिर 29 सितंबर को हैदराबाद आ जाएगी। 



इससे पहले पिछली बार भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान टीम साल 2012-13 में भारत आई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के चलते कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। 

प्रमुख खबरें

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार

26/11 Hero सदानंद दाते को मिली Maharashtra Police की कमान, कसाब से लिया था लोहा