अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट देने वाले रविंद्र जडेजा ICC रैंकिंग में बनें 1 नंबर ऑलराउंडर

By रेनू तिवारी | Mar 23, 2022

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने श्री लंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में ऐसा धमाल मचाया कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूट गये। इसके साथ ही एक और बड़ी उपलब्धि अब उनके नाम हो गयी। रवींद्र जडेजा टेस्ट में 150+ का स्कोर बनाने और पांच विकेट लेने वाले छठे क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने ऐसा कारनामा करके दिखाया।  बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को श्रीलंका के खिलाफ 574/8 डी पोस्ट करने में मदद की। इससे पहले वीनू मांकड़, डेनिस एटकिंसन, पोली उमरीगर, गैरी सोबर्स और मुश्ताक मोहम्मद ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

 

आईसीसी रेकिंग में रवींद्र जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर

भारतीय स्टार रविंद्र जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में आलराउंडरों की सूची में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर की जगह फिर से शीर्ष पर काबिज हो गये। इस महीने की शुरुआत में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 175 रन बनाने और नौ विकेट लेने के बाद जडेजा नंबर एक पर पहुंच गए थे, लेकिन पिछले सप्ताह उनकी जगह होल्डर ने ले ली थी।

 

इसे भी पढ़ें: हाइजीन प्लस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में लगी आग, 55 लाख का सामान जलकर खाक

 

385 रेटिंग अंक के साथ फिर से शीर्ष पर पहुंचे जडेजा 

अब जडेजा 385 रेटिंग अंक के साथ फिर से शीर्ष पर पहुंच गये हैं। रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे और गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गये हैं लेकिन वह भारतीयों में शीर्ष पर हैं।

इसे भी पढ़ें: PM On Birbhum Violence | बीरभूम हिंसा पर PM मोदी की ममता सरकार को नसीहत, जघन्य अपराध के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें मुख्यमंत्री 

 

विराट कोहली और ऋषभ पंत को मिला ये स्थान

पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीन पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। मोहम्मद रिज़वान और आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने भी लंबी छलांग लगाई है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन की नाबाद पारी खेलने वाले रिजवान छह पायदान के फायदे से डेविड वार्नर के साथ संयुक्त 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

कराची में 160 और 44 रन बनाने वाले ख्वाजा 11 पायदान के फायदे से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। एकदिवसीय रैंकिंग में कोहली ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है लेकिन रोहित एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गये हैं। बाबर आजम इस सूची में शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉकतीसरे स्थान पर पहुंच गये है। वनडे में गेंदबाजों की सूची में बुमराह छठे स्थान पर हैं जबकि जडेजा जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर हैं।




प्रमुख खबरें

भारत और रूस की साझेदारी शांति के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है : President Murmu

Banke Bihari Temple में हिंसक झड़प का मामला: दो सिपाहियों, चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी

देश का नागर विमानन क्षेत्र ‘पैरालिसिस’ जैसी स्थिति में: Ashok Gehlot

वन क्षेत्र निवासियों के दावों की सुनवाई करने वाली समिति में DLSA सदस्यों को शामिल करें: अदालत