By Ankit Jaiswal | Nov 04, 2025
यूपी पुलिस की डीएसपी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ा दिया है। बता दें कि दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 52 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने उन्हें बधाई संदेश भेजा है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर दीप्ति ने 215 रन बनाए और 22 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार भी दिया गया है। गौरतलब है कि जनवरी 2025 में उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ के तहत खेल कोटे में डीएसपी नियुक्त किया गया था।
फाइनल मैच में दीप्ति ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वे विश्व कप के किसी भी नॉकआउट मुकाबले में अर्धशतक जमाने और पांच विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं, चाहे वह पुरुष हों या महिला क्रिकेटर। दीप्ति ने 54 रन की पारी खेली और 5 विकेट लेकर 39 रन दिए, जिससे भारत का 298/7 का स्कोर दक्षिण अफ्रीका के लिए असंभव चुनौती साबित हुआ।
आगरा की रहने वाली 28 वर्षीय दीप्ति ने मैच के बाद पीटीआई से कहा कि यह उनके करियर का सबसे खास पल है। उन्होंने कहा, “पहले मैच से ही मेरा लक्ष्य था कि एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम को हर हाल में योगदान दूं। फाइनल में इस तरह का प्रदर्शन करना और ट्रॉफी उठाना, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।” देश के लिए लंबे समय बाद आई इस जीत पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमने कई साल इंतज़ार किया, लेकिन जो भगवान ने लिखा है वही होता है। शायद ये जीत भारत की धरती पर ही होनी थी।”
दीप्ति शर्मा की इस उपलब्धि ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ा है, बल्कि यूपी पुलिस के लिए भी यह गर्व का क्षण साबित हुआ है।