ICICI Lombard का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2024

 निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.9 प्रतिशत बढ़कर 520 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने बुधवार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 437 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीमा कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,729 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (जीडीपीआई) 22 प्रतिशत बढ़कर 6,073 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले के 4,977 करोड़ रुपये की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है।

मार्च तिमाही में कंपनी का बीमा दावों पर संयुक्त अनुपात 104.2 प्रतिशत की तुलना में 102.2 प्रतिशत पर आ गया जबकि समूचे वित्त वर्ष में यह अनुपात 103.3 प्रतिशत रहा। अर्जित प्रीमियम पर होने वाले खर्च और दावों से होने वाले नुकसान का अनुपात संयुक्त अनुपात कहा जाता है।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 में इस अनुपात को 102 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी