बादल दोषी पाये गये तो सलाखों के पीछे जाएंगे: अमरिंदर सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2019

जीरा (पंजाब)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अकाली दल-भाजपा सरकार के दौरान धार्मिक पुस्तकों की बेअदबी जानबूझकर सांप्रदायिक आधार पर वोट बांटने के लिए कराई जाती थी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत सभी को अपने ‘जुर्मों’ की सजा भुगतनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग ने बादल परिवार के दबाव में पुलिस महानिरीक्षक कुंवर विजय प्रताप का तबादला किया और इसके लिए केंद्र सरकार के जरिये प्रयास किये गये। उन्होंने कहा कि प्रताप को विशेष जांच दल (एसआईटी) में वापस लाया जाएगा।

पंजाब सरकार ने 2015 में कोटकापुरा और बेहबल खां में बेअदबी और पुलिस गोलीबारी की घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी। अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह डिंपा के समर्थन में यहां दाना मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर प्रकाश सिंह बादल दोषी पाये जाते हैं, तो वह सलाखों के पीछे जाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: आतिशी की राजनीति काम पर चलती है नाम पर नहीं: स्वरा भास्कर

उन्होंने अकाली प्रमुख के लिए कहा, ‘‘आप क्या सोचते हो कि अपनी करतूतों के नतीजों से कब तक खुद को बचा लोगे।’’ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पवित्र पुस्तकों की बेअदबी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अमरिंदर ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर वह दोबारा प्रधानमंत्री बन गये तो देश को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे।

 

प्रमुख खबरें

मेरे पिता को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली : Priyanka Gandhi

Ruchira Kamboj In United Nations | पाकिस्तान के ट्रैक रिकॉर्ड पर कंबोज ने उठाए सवाल, भारत को कहा सभी धर्मों का देश

न्यायिक अधिकारियों को एडीजे के रूप में पदोन्नति से संबंधित याचिका पर न्यायालय में फैसला सुरक्षित

रेलगाड़ियों के चालकों को भोजन व शौच के लिए अल्प अवकाश देने को लेकर उच्च स्तरीय समिति गठित