'हिन्दुस्तान में हिन्दू राज करेंगे , ...तो बांग्लादेश बन जाएगा बंगाल', ममता बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी का तंज

By अंकित सिंह | Mar 19, 2025

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) सुवेंदु अधिकारी ने रामनवमी पर तृणमूल सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि भारत में हिंदू शासन करेंगे और 2026 के चुनावों में ममता बनर्जी सरकार जल्द ही सत्ता से बाहर हो जाएगी। विपक्ष के नेता ने इस बात पर भी जोर दिया कि 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस द्वारा अल्पसंख्यक वोट बैंक को खुश करने और एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में पुलिस द्वारा रामनवमी को रोकने का प्रयास तृणमूल कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Nagpur violence: जो लोग अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम..., प्रियंका चतुवेर्दी का फडणवीस पर तंज


अधिकारी ने दावा किया, ‘‘हिन्दुस्तान में हिन्दू राज करेंगे और जो हिन्दुओं के लिए काम करेंगे, वे पश्चिम बंगाल में राज करेंगे। ममता बनर्जी अगर सत्ता में रहीं, तो राज्य की स्थिति बांग्लादेश जैसी हो जाएगी। उनके शासन के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। हिंदू अब एक समुदाय के प्रति उनके खुलेआम तुष्टीकरण और रामनवमी उत्सव को कुचलने के प्रयासों को स्वीकार नहीं करेंगे।’’ भाजपा नेता ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू राज करेंगे और बंगाल में हिंदुओं के कल्याण के लिए काम करने वाले सत्ता में रहेंगे। दिल्ली भाजपा ने जीत ली है और अब बंगाल की बारी है। ममता बनर्जी को मैंने हराया था। 2026 में भवानीपुर में भाजपा उम्मीदवार से फिर हारेगी। 


उन्होंने दावा किया कि हर बार चुनाव से पहले ममता बनर्जी एक खास समुदाय के वोट बैंक को मजबूत करने के लिए फुरुफुरा शरीफ जाती हैं। 2016 में वह दस महीने के भीतर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जो दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। दस महीने के भीतर विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने हिंदू सनातनियों और एससी-एसटी से एक साथ आकर भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "बंगाल को बचाना चाहिए। हिंदुत्व पर हमला हो रहा है और सभी को एक साथ आना चाहिए।" उन्होंने दावा किया कि इस साल राम नवमी के दौरान बड़े पैमाने पर जश्न मनाया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: रमजान में नमाज पढ़कर आ रहे रिटायर्ड पुलिस अफसर की हत्या, फरवरी में ही वीडियो रिकॉर्ड कर जान का खतरा बताया था


पिछले सप्ताह कहा था कि छह अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर राज्य भर में 20,000 से अधिक शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की तरह, पिछली दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में हिंदू समुदाय के कई पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की गई थी। 

प्रमुख खबरें

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार

26/11 Hero सदानंद दाते को मिली Maharashtra Police की कमान, कसाब से लिया था लोहा