मौका मिले तो पाकिस्तान को खत्म कर दूं... कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ने कह दी दिल छू लेने वाली बात

By अंकित सिंह | May 08, 2025

भारतीय सशस्त्र बलों की दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने संयुक्त रूप से मीडिया को हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। भारतीय सेना के सिग्नल कोर की सम्मानित अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी होने का गौरव प्राप्त है। आपको बता दें कि कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो देश की रक्षा में आगे आई हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ने बांग्लादेश का युद्ध लड़ा था। 

 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Army का क़ाफ़िला उड़ा दिया, 14 सैनिक साफ़, सामने आया हैरान करने वाला video


पूरे परिवार को कर्नल सोफिया कुरैशी पर गर्व हैं। उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि हमें बहुत गर्व है। हमारी बेटी ने हमारे देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है। पाकिस्तान को नष्ट कर देना चाहिए। मेरे दादा, मेरे पिता और मैं सभी सेना में थे। अब वह भी सेना में है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम पहले भारतीय हैं और फिर हिन्दू या मुसलमान। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अभी भी मुझे मौका दिया जाए तो हम पाकिस्तानियों को खत्म करेंगे। पाकिस्तान इस दुनिया के अंदर रहने लायक देश नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: एकजुट होने की जरूरत, Operation Sindoor को लेकर PM Modi ने विपक्ष को दिया बड़ा संदेश


सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी ने कहा कि हमने अपनी बहनों और माताओं के सिंदूर का बदला ले लिया है। सोफिया अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलना चाहती थी, जो सेना में थे। वह बचपन में कहा करती थी कि जब वह बड़ी होगी तो सेना में शामिल होगी। उनके भाई मोहम्मद संजय कुरैशी कहते हैं, "वह मेरी आदर्श हैं... हम लंबे समय से बदला लेने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा बदला लिया जाएगा या प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन परिवार का कोई सदस्य करेगा। हमें सुखद आश्चर्य हुआ कि हमारे परिवार को इतना बड़ा अवसर मिला।"

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी