IPL 2025 Final में पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं जोश हेजलवुड,करना होगा ये काम

By Kusum | Jun 02, 2025

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन अगर आईपीएल 2025 के सीजन में जो अब तक नहीं हुआ वो काम अगर एक गेंदबाज ने कर दिखाया तो फिर पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा से छिन भी सकती है। इस समय पर्पल कैप की रेस में सिर्फ आरसीबी के पेसर जोश हेजलवुड जीवित हैं। हालांकि, उनके लिए ये काम आसान नहीं होने वाला है। 


दरअसल, जोश हेजलवुड अभी पर्पल कैप से दूर हैं, लेकिन उन्होने एक करिश्मा कर दिखाया तो पर्पल कैप उनके सिर पर सजी होगी। जोश हेजलवुड को पर्पल कैप हासिल करने के लिए कुछ ऐसा करना होगा, जो आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ दो बार हुआ है। जोश हेजलवुड को पर्पल कैप हासिल करने के लिए आईपीएल 2025 के फाइनल में कम से कम पांच विकेट चटकाने होंगे। अगर वे 4 विकेट भी चटकाते हैं और कम रन देते हैं तो भी वे पर्पल कैप की रेस में अच्छे औसत की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा से आगे निकल जाएंगे। 


प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 मैचों में आईपीएल 2025 में जीटी के लिए 25 विकेट निकाले थे। उनकी टीम का सफर एलिमिनेटर में खत्म हो गया था। वहीं, दूसरे नंबर पर 24 विकेटों के साथ नूर अहमद, तीसरे नंबर पर 22 विकेटों के साथ ट्रेंट बोल्ट और चौथे नंबर पर 21 विकेटों के साथ जोश हेजलवुड हैं। जोश हेजलवुड अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी में कम से कम 4 विकेट 30 से कम रन देकर या फिर कितने भी रन देकर 5 विकेट निकालते हैं तो वे प्रसिद्ध कृष्णा को पछाड़ देंगे, जिनका औसत 19.52 का है, जबकि हेजलवुड का औसत 15.81 का है। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री