अब उकसाया तो नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान, सेना प्रमुख Upendra Dwivedi ने दी आर-पार की चेतावनी

By एकता | Oct 03, 2025

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान को सीधे और कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने पड़ोसी देश को स्पष्ट किया है कि उसे राज्य-प्रायोजित आतंकवाद को तुरंत रोकना होगा, अन्यथा उसका ऐतिहासिक और भौगोलिक अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।


राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान सेना प्रमुख ने कहा, 'अगर पाकिस्तान विश्व इतिहास और भूगोल में अपना स्थान बनाए रखना चाहता है, तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा।'


जनरल द्विवेदी ने भविष्य में किसी भी उकसावे पर भारत की कार्रवाई की रणनीति को और भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, 'हम इस बार ऑपरेशन सिंदूर 1.0 की तरह कोई संयम नहीं दिखाएंगे और अगर दोबारा उकसाया गया तो एक कदम और आगे बढ़ेंगे।'


उन्होंने आगे चेतावनी दी, 'यह संभव है कि हम उस पर इतना कड़ा प्रहार करेंगे कि पाकिस्तान इस बात पर पुनर्विचार करने पर मजबूर हो जाएगा कि उसे इतिहास और भूगोल में अपना स्थान चाहिए या नहीं।'

 

इसे भी पढ़ें: कोलंबिया में Rahul Gandhi के बयान पर सियासी बवाल, BJP ने कांग्रेस सांसद को 'मोदी-ए-बिंदु' से ग्रस्त बताया


क्या था 'ऑपरेशन सिंदूर 1.0'?

जनरल द्विवेदी का यह बयान मई में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर 1.0' के संदर्भ में आया है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (जिसमें 26 नागरिकों की मौत हुई थी) के जवाब में किया गया था।


7 मई को, भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीक हमले किए, नौ आतंकी लॉन्चपैड नष्ट किए और पीओके और पाकिस्तान की मुख्य भूमि के अंदरूनी इलाकों में 100 से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था। भारत की इस सैन्य प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था।


ऑपरेशन सिंदूर की समाप्ति 10 मई को हुई, जब पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात कर युद्धविराम का आग्रह किया, जिस पर भारतीय पक्ष सहमत हो गया था।

 

इसे भी पढ़ें: Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका


सैनिकों को तैयार रहने का निर्देश

अपने भाषण के अंत में, जनरल द्विवेदी ने भारतीय सैनिकों को तैयार और स्टैंडबाय पर रहने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने संकेत दिया, 'कृपया पूरी तरह तैयार रहें। ईश्वर की इच्छा से, आपको बहुत जल्द एक और मौका मिलेगा। शुभकामनाएं। जय हिंद।'

प्रमुख खबरें

India-Russia Business Forum में शामिल हुए Putin-Modi, PM बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर काम जारी

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार