आधी से भी कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं सामान तो अमेज़न के इस सीक्रेट वेबसाइट पर जरूर जाएं

By अंकित सिंह | Dec 05, 2021

वर्तमान में देखें तो ऑनलाइन खरीदारी खूब हो रही है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट से लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं और यहां जमकर खरीदारी करते हैं। यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट समय-समय पर बंपर ऑफर भी निकालते हैं। ऑफर के दौरान सामान भी यहां काफी सस्ते मिलते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अमेज़न के जरिए और भी सस्ती खरीदारी कर सकते हैं? शायद आपको पता नहीं होगा। लेकिन हम आपको आज यह बताने वाले हैं। दरअसल, अमेज़न के पास एक सीक्रेट वेबसाइट है। जहां सामान सस्ते कीमतों पर मिल जाता है। कभी-कभी तो हाल ऐसा होता है 8000 का सामान सिर्फ 3000 में भी आपको मिल जाता है।


दरअसल, इस साइट का नाम अमेजन वेयरहाउस है। आप यहां जाकर अपनी खरीदारी कर सकते हैं। आपको सामान भी बेस्ट मिलेगा और बचत भी खूब होगी। एक खरीदार ने बताया कि अमेज़न सहित अन्य वेबसाइटों पर जिस सामान की कीमत 20000 रुपये से अधिक थी। वह आइटम मुझे अमेजॉन वेयरहाउस पर मात्र 13000 रुपये के आसपास में मिल गया। जाहिर सी बात है कि ऐसा डील सभी को पसंद आएगा। यहां खरीदारी करने वालों को भी अमेज़न की ही तरह कस्टमर सर्विस दी जाती है और यहां भी अमेज़न की ही तरह रिटर्न पॉलिसी होता है। यानी कि अगर खरीदी गई सामान से आप असंतुष्ट हैं तो 30 दिनों के भीतर इसे रिटर्न कर सकते हैं। 


अमेज़न वेयरहाउस पर हर तरीके का सामान उपलब्ध है और जानकारी के मुताबिक यहां 40 हजार से ज्यादा आइटम है जिसे आप आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। ग्राहकों के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। हर कैटेगरी में यहां आपको सामान मिल जाएंगे। चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर में हो या घर या रसोई तथा खिलौने और वीडियो गेम्स हो, सभी कैटेगरी में आपको सामान मिल जाएंगे। 

प्रमुख खबरें

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित शर्मा हैं चोटिल

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन