Venezuela में फंसे हो तो ऐसे बचेगी जान, पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय का क्या आया बयान

By अभिनय आकाश | Jan 05, 2026

वेनेजुएला में हालिया हमलों के बाद हालात तेजी से बदले हैं। अमेरिका की ओर से राष्ट्रपति निकोलस माधरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बीच वहां मौजूद विदेशी नागरिकों की चिंता बढ़ गई है। इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। मंत्रालय ने साफ़ किया है कि भारत सरकार कराकस स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है और वहां मौजूद भारतीयों की सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपका कोई वेनेजुएला में फंसा हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं हैसरकार ने मदद और सुरक्षा को लेकर रास्ता साफ बताया है

इसे भी पढ़ें: धमकाना मत, ग्रीनलैंड नहीं ठेंगा मिलेगा, अब किस देश ने ट्रंप को दी खुली चुनौती

विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को स्पष्ट सलाह दी है कि वह किसी भी हालत में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखेंकराकस स्थित भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति के लिए अपना ईमेल और फोन नंबर जारी किया हैजरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक स्क्रीन पर नजररहे ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैंइसके अलावा इमरजेंसी के लिए 584129584288 नंबर भी एक्टिव हैजिस पर नॉर्मल कॉल के साथ WhatsApp कॉल से भी कांटेक्ट किया जा सकता है। दूतावास स्थानीय हालात की जानकारी देता रहेगा और किसी भी मुश्किल सिचुएशन में जरूरी गाइडलाइंस और हेल्प उपलब्ध कराएगा।

इसे भी पढ़ें: अब इन 5 देशों पर टूट पड़ेगा अमेरिका, ट्रंप का प्लान आउट हो गया!

परिवार वालों को चाहिए कि वह अपने परिजनों को यह संपर्क जानकारी तुरंत शेयर करें। विदेश मंत्रालय की एडवाइज़री के मुताबिक वेनेसुएला में मौजूद भारतीयों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत जताई गई है। गैर जरूरी यात्रा से बचें और बाहर अपनी आवाजाही कम रखें। भीड़भाड़ वाले इलाकों, विरोध प्रदर्शनों और संवेदनशील जगहों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। पासपोर्ट, वीजा और जरूरी दस्तावेज हमेशा सुरक्षित रखें और अपनी डिजिटल कॉपी भी अपने पास रखें। 

प्रमुख खबरें

America ने UK में उतारे Black Hawk और Chinook Helicopters, Greenland की टेंशन बढ़ी

Thalapathy Vijay की फिल्म पर Censor Block? कांग्रेस का आरोप- सत्ता का दुरुपयोग कर रही Modi सरकार

Sonu Sood ने आवारा कुत्तों के लिए वैक्सीनेशन, स्टेरिलाइज़ेशन की अपील की, कहा- दयालुता को चुनें

पुरानी यादें और गहरा सम्मान... Shatrughan Sinha ने Reena Roy को जन्मदिन पर दी बधाई, कभी बायोग्राफी में बताया था खास दोस्त