इफको के अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2021

नयी दिल्ली| इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के अध्यक्ष 87 वर्षीय बलविंदर सिंह नकई का सोमवार को निधन हो गया। इफको ने कहा कि नकई का जन्म पांच दिसंबर 1934 को हुआ था।

नकई पिछले तीन दशकों से भारतीय सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने में शामिल थे। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘इफको के अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह नकई जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ।’’

शाह ने कहा, ‘‘वह पिछले तीन दशकों से सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी ट्वीट कर नकई के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने भी शोक व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: भारत, डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी के क्रियान्वयन के लिए पांच साल की संयुक्त कार्य योजना पर सहमत

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला