इगोर स्टिमक ने 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम घोषित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2022

हाल में बेंगलुरू एफसी के साथ डूरंड कप ट्राफी जीतने वाले अनुभवी सुनील छेत्री वियतनाम में आगामी ‘हंग थिंह’ दोस्ताना फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने मंगलवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारतीय टीम हो चि मिंह सिटी में मेजबान वियतनाम और सिंगापुर के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी। टीम मंगलवार को वियतनाम के लिये रवाना हो गयी। स्टिमक को टीम से अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से टूर्नामेंट जीतने में सक्षम हैं लेकिन इसे कौन जीतता है, इसका फैसला छोटी छोटी चीजों से होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वियतनाम पिछले वर्षों में शानदार प्रदर्शन से लय में है। उनकी टीम काफी अच्छी है और वे अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं इसलिये वे शायद प्रबल दावेदार हैं लेकिन हमारे पास भी अच्छा मौका है क्योंकि हमारे पास युवा टीम है। ’’ टीम इस प्रकार है : गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, धीरज सिंह मोइरंगथेम और अमरिंदर सिंह।

डिफेंडर : संदेश झिंगन, रोशन सिंह नौरेम, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंगलेनसाना सिंह कोनशाम, हरमनजोत सिंह खाबरा और नरेंद्र। मिडफील्डर: लिस्टन कोलाको, मोहम्मद आशिक कुरुनियान, विक्रम प्रताप सिंह, उदांता सिंह कुमम, अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिज, यासिर मोहम्मद, जैकसन सिंह थौनाओजम, सहल अब्दुल समद, राहुल कन्नोली प्रवीण और लालियानजुआला चांगटे। फॉरवर्ड: सुनील छेत्री और ईशान पंडिता।

प्रमुख खबरें

Egypt के Pyramid के पास रेगिस्तान में मिली Nile नदी की पुरानी शाखा, हैरान हुए वैज्ञानिक भी

अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत

Delhi High Court ने Jackie Shroff के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, संस्थाओं को अभिनेता के नाम, आवाज का उपयोग करने से रोका

Maddock Films के रोमांटिक ड्रामा के लिए Siddharth Malhotra और Kriti Sanon एक साथ आए?