स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनी फोर्टिस को मिली आईएचएच की संशोधित पेशकश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2018

नयी दिल्ली। स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनी फोर्टिस के निदेशक मंडल द्वारा सभी बाध्यकारी पेशकश की समीक्षा के लिए आज दोपहर तक की तय समयसीमा से पहले मलेशिया की कंपनी आईएचएच हेल्थकेयर ने अपना प्रस्ताव फिर से संशोधित किया है। आईएचएच ने फोर्टिस में प्रत्यक्ष निवेश करने की पेशकश की है। फोर्टिस ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी को आईएचएच हेल्थकेयर से 175 रुपये प्रति शेयर की दर से प्रत्यक्ष निवेश का संशोधित प्रस्ताव मिला है।’’ फोर्टिस को चार निकायों रेडिएंट लाइफ केयर, आईएचएच हेल्थकेयर, मणिपाल/टीपीजी और मुंजाल एवं बर्मन फैमिली ऑफिस से बाध्यकारी पेशकश मिली है। 

आईएचएच ने फोर्टिस के निदेशक मंडल को पत्र भेज कहा, ‘‘हम प्रस्ताव को बढ़ाकर कंपनी में निवेश के प्रति अपनी गंभीरता और प्रतिबद्धता बढ़ाना चाहते हैं।’’ आईएचएच ने कहा कि संशोधित पेशकश 15 मई तक वैध है। फोर्टिस ने पिछले सप्ताह बताया था कि बाध्यकारी पेशकशों पर विचार के लिए 10 मई को निदेशक मंडल की बैठक होगी। निदेशक मंडल की विशेषज्ञ सलाहकार समिति मणिपाल - टीपीजी की पेशकश को छोड़ अन्य प्रस्तावों की की आज ही जांच करने वाली है। 

 

प्रमुख खबरें

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह