आईआईएमसी ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट, 24 सितंबर तक जमा करानी होगी फीस और प्रमाण पत्र

By प्रेस विज्ञप्ति | Sep 20, 2021

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में आठ पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। विद्यार्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों द्वारा प्रथम सेमेस्टर की फीस और आवश्यक प्रमाण पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 24 सितंबर है।   

 

इसे भी पढ़ें: IIMC में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ, प्रो. शुक्ल बोले- मीडियम बदला है, मीडिया नहीं


आईआईएमसी के 6 परिसरों में संचालित होने वाले 8 पाठ्यक्रमों की 476 सीटों के लिए 29 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। ये परिसर नई दिल्ली, ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू में हैं। आईआईएमसी हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन, ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करता है।

 

इसे भी पढ़ें: भारत को 'सर्विस कंज्यूमर' से 'सर्विस प्रोवाइडर' में बदल सकती हैं भारतीय भाषाएं: प्रो. संजय द्विवेदी


इस वर्ष 5,345 विद्यार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया था। इनमें से 4,599 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। संस्थान द्वारा परीक्षा परिणाम 10 सितंबर को घोषित किया गया था। पहली मेरिट लिस्ट में 464 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को आयु प्रमाण पत्र के लिए 10वीं की मार्कशीट एवं स्नातक की मार्कशीट 24 सितंबर तक संबंधित पाठ्यक्रमों की ईमेल आईडी पर भेजनी होगी। जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी आना बाकी है, उन्हें 31 अक्टूबर तक अपनी स्नातक की मार्कशीट जमा करानी होगी।  आईआईएमसी द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट 27 सितंबर, 2021 को जारी की जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी संस्थान के अकादमिक समन्वयक श्री रघुविंदर चावला से 9818005590 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग