IL&FS ने शुरू किया संपत्तियों का मौद्रीकरण, दो इकाइयों में बिक्री शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2018

नयी दिल्ली। अपनी संपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रयासों के तहत संकटग्रस्त आईएलएंडएफएस ने सोमवार को आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज तथा आईएसएसएल सेटलमेंट एंड ट्रांजेक्शन सर्विसेज में हिस्सेदारी के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) के बोर्ड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को इस पर हुई प्रगति और आगे के कदमों पर रिपोर्ट सौंपी है।

मंत्रालय ने आगे यह रिपोर्ट एनसीएलटी को सौंपी है। कर्ज के बोझ से दबी कंपनी ने कहा, ‘‘जैसा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड का लक्ष्य एक या अधिक योजनाओं के जरिये आईएलएंडएफएस समूह के मामलों का निपटान कुछ उपायों के जरिये करना है। इसमें संपत्ति का विनिवेश भी शामिल है। 

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया