Monsoon ने 9 दिन पहले पूरे भारत को घेरा, Delhi समेत उत्तर भारत में झमाझम बारिश, IMD ने की घोषणा

By एकता | Jun 29, 2025

देश भर में बेसब्री से इंतजार किए जा रहे दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस साल तय समय से काफी पहले पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी। IMD ने 8 जुलाई तक पूरे देश में मानसून के फैलने का अनुमान लगाया था, लेकिन नौ दिन पहले ही, 29 जून को, बारिश ने पूरे भारत को घेर लिया।


रविवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

 

इसे भी पढ़ें: Puri Rath Yatra Stampede: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, दो शीर्ष अधिकारी और पुलिसकर्मी हटाए गए


दिल्ली में मानसून का आगमन, येलो अलर्ट जारी

IMD ने रविवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में मानसून अपने सामान्य आगमन की तारीख 27 जून से दो दिन की देरी से पहुंचा।


IMD द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून आज राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शेष हिस्सों और पूरे दिल्ली क्षेत्र में आगे बढ़ गया है। इस प्रकार, इसने 8 जुलाई की सामान्य तिथि के बजाय 29 जून को पूरे देश को कवर कर लिया।'


इसे भी पढ़ें: Uttarakhand में आफत की बारिश, बादल फटने से Uttarkashi में 2 मजदूरों की मौत, चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित


पिछले सालों की तुलना में मानसून की चाल

पिछले साल, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 2 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लिया था, जो अपने सामान्य समय से छह दिन पहले था। इस साल, मानसून सामान्य से एक सप्ताह पहले 24 मई को केरल पहुंचा और 11 जून की सामान्य शुरुआत की तारीख से लगभग दो सप्ताह पहले 26 मई को मुंबई पहुंचा। हालांकि, IMD के अनुसार, जून के पहले सप्ताह में मानसून की गतिविधि में कुछ 'विराम' देखा गया था, जिसके बाद 12 जून से इसने फिर से तेजी पकड़ी।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?