सॉफ्ट पोर्न से कम नहीं हैं IMDb की ये टॉप रेटेड सीरीज, एक की तो पूरी कास्ट ने भर-भरकर दिखाए हैं सेक्स सीन

By एकता | Feb 18, 2022

ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिलेगी। यह वेब सीरीज जहाँ एक तरफ अपने बढ़िया कंटेंट की वजह से हिट है वहीं दूसरी तरफ इनमें मेकर्स ने इंटिमेट सीन का ऐसा तड़का लगाया हुआ है जिन्हें शायद ही कोई देखना पसंद नहीं करेगा। यह वेब सीरीज अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से दुनियाभर के लोगों के बीच काफी चर्चित रही हैं। आज हम आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की उन वेब सीरीज के बारें में बताएंगे जिनमें हद से ज्यादा बोल्ड कंटेंट होने के साथ-साथ IMDB की तरफ से टॉप रेटिंग भी मिली हैं।

 


द विचर (The Witcher)

नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज में आपको भर-भरकर बोल्ड और इंटिमेट सीन देखने को मिलेंगे। बढ़िया स्टोरी और दमदार कास्ट की वजह से सीरीज नेटफिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। IMDb की तरफ से इस सीरीज को 8.2 रेटिंग दी गई है।

 

इसे भी पढ़ें: ऐड शूट के दौरान गिर गया एक्ट्रेस का बिकिनी टॉप, हाथों से प्राइवेट पार्ट ढँकती आईं नज़र, देखें तस्वीर



गेम ऑफ थ्रो (Game of Thrones)

आपको इस सीरीज का वर्ल्डवाइड एक अलग ही क्रेज देखने को मिलेगा। 8 सीजन की इस सीरीज में आपको दमदार स्टोरी देखने को तो मिलेगी इसके साथ ही आपको लगभग हर एपिसोड में इंटिमेट सीन देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा सीरीज का हर किरदार आपको आहें भरने पर मजबूर कर देगा। IMDb की तरफ से इस सीरीज को 9.2 रेटिंग दी गयी है और इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, ससुर के साथ बेहद शॉर्ट ड्रेस में पार्टी करती आईं नज़र



पीकी ब्लाइंडर्स (Peaky Blinders)

यह सीरीज भी नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा पसंद की गयी सीरीज में से एक है। इस सीरीज का भी लोगों के बीच काफी क्रेज हैं। 6 सीजन वाली इस सीरीज में आपको दमदार कास्ट के साथ जबरदस्त स्टोरी देखने को मिलेगी साथ ही आपको इंटिमेट सीन का भी बोनस मिलेगा। IMDb की तरफ से इस सीरीज को 8.8 रेटिंग दी गयी है।

 

इसे भी पढ़ें: Kylie Jenner के घर दूसरी बार गूंजी किलकारियां, सोशल मीडिया पर बेबी की दिखाई पहली झलक



द पनिशर (The Punisher)

मार्वल की इस सीरीज में आपको अच्छी कहानी के साथ बोल्ड का तड़का भी देखने को मिलेगा। IMDb की तरफ से इस सीरीज को 8.5 रेटिंग दी गई है। स्टीव लाइटफुट द्वारा निर्मित इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं, जिनमें 26 एपिसोड हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Auction: CSK ने ऑलराउंडर प्रशांत वीर को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा, जम्मू-कश्मीर के अकीब की लगी लॉटरी

1 महीने में पांचवी बार हिली पाकिस्तान की धरती, इस बार आया 4.8 तीव्रता का भूकंप

पेन हवा में उछालते हुए ट्रंप ने लिया बड़ा एक्शन, अब किस कार्यकारी आदेश पर किया साइन?

क्या ऑपरेशन सिंदूर में भारत की पाकिस्तान से पहले ही दिन हार हुई? कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का ये कैसा दावा