आईएमएफ प्रमुख ने पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा टाली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड ने एक जानेमाने सऊदी पत्रकार के अचानक लापता होने के बाद निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए पश्चिम एशिया की अपनी तय यात्रा टाल दी है। उन्हें बीच में सऊदी अरब में रुकना था। आईएमएफ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रबंध निदेशक की पूर्व निर्धारित पश्चिम एशिया की यात्रा टाली जाती है।’’

इसमें और कोई जानकारी नहीं दी गई। लगार्ड को सऊदी अरब में ‘फ्यूचर इंवेस्टमेंट इनीशिएटिव कान्फ्रेंस’ में भाग लेना था, लेकिन पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की आशंका के मद्देनजर विश्व भर के कारोबारी और मीडिया दिग्गजों ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया है। पत्रकार को दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में देखा गया था।

शनिवार को आईएमएफ की बाली में हुई वार्षिक बैठक के दौरान लगार्ड ने कहा था वह अगले सप्ताह रियाद जाएंगी। उन्होंने कहा था, ‘‘मानवाधिकार, सूचना का अधिकार अहम अधिकार हैं। भयावह चीजें हो रही हैं और मैं डरी हुई हूं। लेकिन मुझे दुनिया के सभी कोनों और अनेक सरकारों के साथ आईएमएफ के लिए काम करना है।’’

 

प्रमुख खबरें

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

विपक्षी दलों ने पहले, दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी पर सवाल उठाया

Champions Trophy : PCB ने भारत के क्वालीफाइंग दौर के मैच एक ही शहर में कराने का सुझाव दिया