IMF की आलोचना : RBI Governor बोले- भारतीय आंकड़े काफी सटीक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2025

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा भारतीय आंकड़ों और विनिमय दर प्रबंधन पर चिंता जताने के कुछ दिन बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने देश का बचाव किया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि जीडीपी को लेकर आरबीआई के पूर्वानुमान और महंगाई पर सरकारी आंकड़े काफी सटीक हैं, लेकिन सुधार की गुंजाइश हो सकती है।

डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता ने कहा कि महंगाई, फैक्ट्री उत्पादन आदि ज्यादातर मामलों में भारतीय व्यवस्थाएं ए या बी ग्रेड में आती हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ राष्ट्रीय लेखाओं में सी ग्रेड मिला है, और ऐसा आधार वर्ष पुराना होने के वजह से है।

उन्होंने कहा, यह आंकड़ों की गुणवत्ता या शुद्धता का मामला नहीं है। मामला सिर्फ पुराने आधार वर्ष का है। इस संशोधन के बाद मुझे लगता है कि वे इस मामले में संतुष्ट हो जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Australian Open में सबालेंका का ऐतिहासिक कारनामा, जोकोविच का रिकॉर्ड टूटा

Australian Open 2026: अल्काराज बनाम टॉमी पॉल और ज्वेरेव बनाम सेरुंडोलो मुकाबलों पर नजर

Padma Awards 2026 । Dharmendra को पद्म विभूषण, Rohit Sharma को पद्म श्री, देखें Winners की पूरी लिस्ट

Mumbai Local Horror । मलाड स्टेशन पर Professor की चाकू से गोदकर हत्या, CCTV से पकड़ा गया आरोपी