फरवरी में निर्यात 2.44 प्रतिशत बढ़ा, सोना और पेट्रोलियम पदार्थों का आयात घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2019

नयी दिल्ली। देश के निर्यात कारोबार में फरवरी माह के दौरान 2.44 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई लेकिन सोना और पेट्रोलियम पदार्थों का आयात घटने से माह के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 9.6 अरब डालर पर सिमट गया। वाणिज्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। देश का वाणिज्यिक निर्यात फरवरी महीने में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 2.44 प्रतिशत बढ़कर 26.67 अरब डालर पर पहुंच गया। फरवरी 2018 में यह 26.03 अरब डालर रहा था। इस दौरान औषधि, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र के उत्पादों की निर्यात मांग बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें: खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 2.57 प्रतिशत पर, चार माह का उच्चस्तर

आलोच्य अवधि के दौरान आयात 5.4 प्रतिशत घटकर 36.26 अरब डालर रह गया। इससे फरवरी में व्यापार घाटा एक साल पहले इसी माह के व्यापार घाटे के मुकाबले घटकर 9.6 अरब डालर रह गया। किसी देश का निर्यात यदि आयात के मुकाबले कम रहता है तो उसे व्यापार घाटा होता है। एक साल पहले फरवरी में यह 12.3 अरब डालर रहा था। जबकि एक महीना पहले जनवरी 2019 में यह 14.73 अरब डालर रहा था।

इसे भी पढ़ें: आरबीआई अर्थव्यवस्था में 12,500 करोड़ रुपये डालेगा

आयात में गिरावट की प्रमुख वजह फरवरी में सोना और पेट्रोलियम उत्पादों का आयात घटना रहा है। फरवरी 2019 में सोने का आयात एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 11 प्रतिशत घटकर 2.58 अरब डालर रह गया। वहीं पेट्रोलियम उत्पादों का आयात 8 प्रतिशत कम होकर 9.37 अरब डालर का रहा। 

 

जहां तक अप्रैल से फरवरी 2018-19 अवधि के दौरान आयात- निर्यात की बात है इन 11 महीनों के दौरान देश का कुल निर्यात 298.47 अरब डालर रहा जबकि कुल आयात 9.75 प्रतिशत बढ़कर 464 अरब डालर पर पहुंच गया। अप्रैल 2018 से फरवरी 2019 की अवधि में हालांकि व्यापार घाटा बढ़कर 165.52 अरब डालर पर पहुंच गया। इस दौरान पेट्रोलियम आयात 128.72 अरब डालर का रहा जो कि एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 31.98 प्रतिशत अधिक रहा। निर्यातकों के महासंघ फियो के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने निर्यात- आयात आंकड़ों पर अपनी टिप्पणी में कहा कि निर्यातकों ने तमाम चुनौतियों और परेशानियों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला