इमरान ने भारत से पाकिस्तान की हार पर गहरा दुख जताया, बहन अलीमा ने कहा

By Prabhasakshi News Desk | Feb 26, 2025

इस्लामाबाद । जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान के अनुसार यह पूर्व कप्तान चैंपियन्स ट्रॉफी में अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से दुखी है। मेजबान पाकिस्तान कराची में न्यूजीलैंड और दुबई में भारत से बड़ी हार के बाद आठ टीमों की चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में शामिल रहा। इमरान से मुलाकात के बाद अलीमा ने रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ‘‘पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख जताया है।’’


अलीमा ने कहा कि 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पूर्व करिश्माई क्रिकेटर इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की क्रिकेट संबंधी साख पर भी सवाल उठाए। अलीमा ने कहा, ‘‘इमरान ने कहा कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा।’’ अलीमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैच देखा।

प्रमुख खबरें

Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?

लड्डू गोपाल की सेवा में न करें देरी: जानें ठाकुर जी को स्नान कराने का शुभ मुहूर्त, जो घर में लाए सुख-समृद्धि

बांग्लादेश में 6 महीने में ईशनिंदा के बहाने हिंदुओं पर 71 हमले, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

217 करोड़ देने को तैयार, महाठग सुकेश अदिति सिंह को कोर्ट में सेटलमेंट ऑफर दिया