इमरान को अपने देश के लिए करने होंगे साहसिक निर्णय: मोहम्मद अजहरूद्दीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2018

हैदराबाद। कांग्रेस नेता और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान साहसिक निर्णय करेंगे जैसा कि वह अपने क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के दौरान करते थे। खान की पार्टी पाकिस्तान में सरकार बनाने वाली है। खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी लेकिन बहुमत से दूर रह गई। वर्तमान में वह देश के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय मैचों में खान की घातक गेंदबाजी का सामना कर चुके अजहरूद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के लिए आगे का रास्ता कठिन है और कई मुद्दों को उन्हें ठीक करना है। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘क्रिकेट के मैदान पर कप्तान के रूप में उन्होंने काफी सकारात्मक , साहसिक निर्णय किए थे। उन्हें वैसा ही करना चाहिए (देश का प्रधानमंत्री बनने पर)।’

उन्होंने कहा कि लेकिन तब तक हमें इंतजार करना है और देखना है कि क्या होता है। देश का नेतृत्व करना और क्रिकेट टीम का नेतृत्व करना दोनों बिल्कुल अलग चीज है। इसलिए हमें देखने की जरूरत है कि वह क्या करते हैं। 

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार