Imran Khan के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कई लोग जख्मी, पूर्व पीएम बोले- मुझे गिरफ्तार करने की साजिश

By अभिनय आकाश | Mar 18, 2023

लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले का एक वाहन शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, खान की कार सुरक्षित है और इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गई है। दुर्घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 70 वर्षीय प्रमुख शनिवार दोपहर को तोशखाना मामले की सुनवाई के लिए इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश होने के लिए रवाना हुए।

इसे भी पढ़ें: VSHORADS: रूस हैरान, चीन-पाकिस्तान परेशान, भारत ने चुपचाप बनाया S-400 जैसा हथियार

हादसे के बाद इमरान खान ने शहबाज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब ये स्पष्ट हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद PDM सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: बलूचिस्तान में कबायली नेता समेत सात लोगों की गोली मारकर हत्या

खान ने आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में उनके घर पर 'हमले' का नेतृत्व किया था, जहां बुशरा बेगम अकेली थीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "किस कानून के तहत वे ऐसा कर रहे हैं? यह लंदन की योजना का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने का वादा किया गया था।" बता दें कि इमरान खान की पेशी के चलते इस्लामाबाद में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरे शहरों से भी 1 हजार सुरक्षाकर्मियों को इस्लामाबाद में तैनात किया गया है। इसके चलते कई शहरों में धारा-144 भी लगा दी गई है, वहीं पुलिस ने जुडीशियल कॉम्प्लेक्स के पास भी आम लोगों की नो एंट्री कर दी है।  

प्रमुख खबरें

पीएम मोदी से मिले नीरज चोपड़ा, पत्नी हिमानी मोर भी रहीं मौजूद, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

GRAP-IV हटने के बाद भी दिल्ली में जारी रहेगी No PUC-No Fuel की नीति, मनजिंदर सिंह सिरसा का ऐलान

दादी-नानी के अजमाएं नुस्खें से शिशु पड़ सकता है बीमार, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

LG VK Saxena ने Delhi Air Pollution के लिए Kejriwal को ठहराया जिम्मेदार, बोले- 11 साल की उपेक्षा ने राजधानी को आपात स्थिति में पहुँचाया