Imran Khan जमानत मिलने के बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में जमानत मिलने के बाद शुक्रवार रात इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से रवाना हो गए। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) की तीन अलग-अलग पीठ ने तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) पार्टी के 70 वर्षीय प्रमुख को राहत दी। दरअसल जमानत मिलने के बाद भी खान परिसर के भीतर ही रहे क्योंकि अदालत परिसर से उनकी निकासी को लेकर उनकी और उनकी कानूनी टीम की अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही थी।

डॉन न्यूज की वेबसाइट में एक अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया,‘‘ इमरान खान आखिरकार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से निकल गए हैं। वह मुख्य मामलों में जमानत मिलने और गिरफ्तारी से राहत मिलने के बाद भी परिसर के भीतर ही थे।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) के वाहन से कड़ी सुरक्षा में रवाना हुए। पिछले साल अप्रैल में सत्ता से हटाए गए खान के खिलाफ देशद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा भड़काने और आतंकवाद सहित 121 मामले पूरे देश में दर्ज हैं। खान के खिलाफ आतंकवाद के 12 मामले अकेले लाहौर में दर्ज में हैं जबकि 14 अन्य मामले फैसलाबाद में पंजीकृत हैं।

प्रमुख खबरें

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार