Imran Khan जमानत मिलने के बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में जमानत मिलने के बाद शुक्रवार रात इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से रवाना हो गए। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) की तीन अलग-अलग पीठ ने तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) पार्टी के 70 वर्षीय प्रमुख को राहत दी। दरअसल जमानत मिलने के बाद भी खान परिसर के भीतर ही रहे क्योंकि अदालत परिसर से उनकी निकासी को लेकर उनकी और उनकी कानूनी टीम की अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही थी।

डॉन न्यूज की वेबसाइट में एक अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया,‘‘ इमरान खान आखिरकार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से निकल गए हैं। वह मुख्य मामलों में जमानत मिलने और गिरफ्तारी से राहत मिलने के बाद भी परिसर के भीतर ही थे।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) के वाहन से कड़ी सुरक्षा में रवाना हुए। पिछले साल अप्रैल में सत्ता से हटाए गए खान के खिलाफ देशद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा भड़काने और आतंकवाद सहित 121 मामले पूरे देश में दर्ज हैं। खान के खिलाफ आतंकवाद के 12 मामले अकेले लाहौर में दर्ज में हैं जबकि 14 अन्य मामले फैसलाबाद में पंजीकृत हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान