Good Luck Signs: ज्योतिष में इन पक्षियों का मुंडेर पर बैठना माना जाता है शुभ, जल्द ही दस्तक देती हैं खुशियां

By अनन्या मिश्रा | Jul 22, 2023

वास्तु शास्त्र में पक्षियों को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं अक्सर सुबह के समय घर की छत और मुंडेर चिड़ियों की चहचहाहट से गूंज उठता है। बता दें कि घर की छत और मुंडेर पर आकर अचानक से पक्षियों का बैठना और चहचहाना ज्योतिष में शुभ माना गया है। लेकिन इसे अलग-अलग परिस्थितियों में यह शुभ और अशुभ माना जाता है। बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र में शकुन और अपशकुन का उल्लेख मिलता है। आइए जानते हैं कि छत और मुंडेर पर किन पक्षियों का बैठना और आवाज निकाल शुभ माना जाता है।


कौआ

अगर आपके घर की छत या मुंडरे पर सुबह के समय अचानक से कौआ आकर बैठ जाए और आवाज करने लगे तो समझ जाएं किसी प्रिय के आगमन का संकेत है। पूर्व दिशा की ओर मुंह करके यदि कौआ आवाज कर रहा है तो इसका अर्थ है कि कोई प्रभावशाली व्यक्ति आ सकता है। वहीं उत्तर दिशा में मुख करके आवाज करने से धनवान व्यक्ति का आगमन होता है। 

इसे भी पढ़ें: Sapne Me Shadi Dekhna: सपने में खुद की शादी-बारात देखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र


चिड़िया

अगर आपके घर में चिड़िया घोसला बनाकर रहने लगे तो समझ जाएं कि आपके घर में खुशियों की शुरूआत हो रही है। इसे एक शुभ संकेत माना जाता है और हर तरह के संकट से मुक्ति मिलती है। वहीं घर के सदस्यों में प्रसन्नता बनी रहती है।


कबूतर

घर की छत और मुंडेर या बालकनी में अगर कबूतर आकर बैठता है और आवाज करता है, तो यह काफी ज्यादा शुभ माना जाता है।


तोता

अगर आपके घर पर कहीं से तोता आकर बैठ जाए तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, मुंडेर या छत पर तोते के आने को धन लाभ के संकेत से जोड़कर देखा जाता है।


मुर्गा

अगर आपको भी अपने घर के आसपास मु्र्गे की आवाज सुनाई देती है। या आपकी छत पर मुर्गे की आवाज सुनाई देती है, तो यह भी एक शुभ संकेत होता है। इस मतलब होता है कि आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।


उल्लू

अगर आपको अपने घर के आस-पास उल्लू दिखाई देता है। तो इसको भी काफी शुभ संकेत माना जाता है। 


नीलकंठ

ज्योतिष में बताया गया है कि अगर आपके घर की छत पर या मुंडेर पर नीलकंठ दिखाई देता है, तो इसको भी एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है जल्द ही खुशियां आपके घर में दस्तक देने वाली हैं।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई