Banda में मोटरसाइकिलों की टक्कर में सड़क पर गिरे दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2025

बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चिल्ला थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

हादसे में फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे के निवासी सरवर (25) और इशरत (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार प्रमोद (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सरवर और इशरत एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांदा से ललौली लौट रहे थे।

इसी दौरान डिघवट गांव निवासी प्रमोद की मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सरवर और इशरत को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सरवर और इशरत के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Chenab River Water को लेकर Pakistan ने किया जल-विलाप, India का सख्त स्टैंड- पानी बहेगा लेकिन हमारी शर्तों पर

T20 World Cup और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कल होगा टीम इंडिया का ऐलान, गिल पर सबकी निगाहें

भारत के भगोड़े London में नाच रहे हैं, Vijay Mallya के जन्मदिन पर Lalit Modi ने दी शानदार दावत

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर! पीएम मोदी-राजनाथ सिंह के साथ प्रियंका गांधी ने की चाय पर चर्चा, देखें Video