उर्वरक की कमी के समाधान के लिये केंद्र से निरंतर संपर्क बनाएं हुए हैं ओडिशा सरकार : पटनायक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2021

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि राज्य में उर्वरक की कमी के समाधान के लिये प्रदेश सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है।ओडिशा मेंसत्तारूढ़ बीजद राजय में उर्वरक की कमी और फसल बीमा का भुगतान नहीं किये जाने के मुद्दों को उठाती रही है।

पटनायक ने कहा, ‘‘किसानों की समस्या पूरे राज्य के लिये चिंता का विषय है। ओडिशा केकिसानों के लिये उर्वरकों की अपूर्ति के मद्देनजर मैं लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हूं। हमने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभों के वितरण की ओर भी केंद्र का ध्यान आकर्षित किया है।’’

पटनायक ने 31 जुलाई को केंद्र को लिखे पत्र में कहा था कि मई, जून और जुलाई महीने में उर्वरकों की आपूर्ति में कमी आयी है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कृषि त्यौहार ‘‘नुआखाई’’ के अवसर पर राज्य की प्रमुख कालिया योजना के तहत 37 लाख से अधिक छोटे और सीमांत किसानों के बीच 743 करोड़ रुपये का वितरण किया।

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई