झारखंड में 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 1027 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या 1027 हो गयी जबकि 223 नये संक्रमितों के साथ प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 114873 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 114873 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में दो लोगों के मरने के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1027 हो गयी है। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चैबीस घंटों में 223 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 114873 हो गयी है। झारखंड राज्य के 114873 संक्रमितों में से 112206मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1640 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis