झारखंड में 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 1027 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या 1027 हो गयी जबकि 223 नये संक्रमितों के साथ प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 114873 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 114873 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में दो लोगों के मरने के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1027 हो गयी है। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चैबीस घंटों में 223 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 114873 हो गयी है। झारखंड राज्य के 114873 संक्रमितों में से 112206मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1640 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

त्याग और बलिदान के सच्चे प्रतीक गुरू गोबिंद सिंह

यूक्रेन के पीस प्लान की अहमियत O, ट्रंप ने फिर उड़ाया मजाक, कहा- जेलेंस्की नहीं, मैं बॉस

नई Mahindra XUV 7XO कैमरे में कैद, लॉन्च से पहले लीक हुए जबरदस्त फीचर्स

भाईजान का जलवा बरकरार! 60 के हुए सलमान खान: Bigg Boss से Dus Ka Dum तक, टीवी पर कैसे छा गए दबंग एक्टर