Planet Transits July 2025: जुलाई में गुरु-शनि समेत कई ग्रहों के गोचर से इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, किस्मत का नहीं मिलेगा साथ

By अनन्या मिश्रा | Jun 28, 2025

 जुलाई के महीने में ग्रहों की स्थिति में फेरबदल होने जा रहा है। जहां शनि और बुध वक्री हो जाएंगे, तो वहीं वक्री अवस्‍था में शनि के क्रूर स्‍वभाव में बढ़ोत्तरी होगी। बुध के वक्री होने से उसके शुभ प्रभाव में कमी आएगी। वहीं अतिचारी चाल से चल रहे गुरु भी इस महीने उदित होकर सक्रिय हो जाएंगे। गुरु की अतिचारी चाल की वजह से लोगों को फिर से उलझन और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा। वहीं 13 जुलाई को शनि भी मीन राशि में वक्री हो जाएंगे। फिर 16 जुलाई को सूर्य का कर्क राशि में गोचर होगा। 18 जुलाई को कर्क राशि में बुध ग्रह उल्टी चाल चलने लगेगा। फिर 26 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और फिर 28 जुलाई को मंगल कन्या राशि में आ जाएंगे। ग्रहों के इस बड़े फेरबदल से कुछ राशियों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। तो आइए जानतें हैं कि वह राशियां कौन सी हैं।


मिथुन राशि

धीमी प्रगति के कारण मिथुन राशि के जातक निराशा महसूस कर सकते हैं। शनि के दसवें भाव में आने से व्यापार में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। हालांकि अधिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन फिर भी काम के विभिन्न पहलुओं में देरी होने की संभावना है। इसलिए मिथुन राशि के जातकों को सलाह की जाती है कि इस दौरान धैर्यपूर्वक और सावधानी से हर कार्य करें।


सिंह राशि

वहीं सिंह राशि के जातकों के लिए भी ग्रहों का गोचर अनुकूल नहीं होगा। उतार-चढ़ाव का अनुभव होगा और कुछ क्षेत्रों में नई कठिनाइयां आ सकती हैं। पाचन और कब्ज संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। वाणी पर विशेष ध्यान दें और विनम्र स्वर बनाए रखने से अनावश्य संघर्ष रुक सकते हैं। वित्तीय और पारिवारिक मामलों में जोखिम न लें।


कन्या राशि

आमतौर पर कन्या राशि के लोगों के लिए भी यह ग्रह गोचर अनुकूल नहीं माने जा रहे हैं। जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वक्री शनि के कारण काम संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अनावश्यक तर्कों से बचना चाहिए और जीवनसाथी के साथ कठोर या भ्रमित करने वाली बातों को अनदेखा करना रिश्ते में सद्भाव बनाए रख सकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।


वृश्चिक राशि

ह ग्रह गोचर वृश्चिक राशि के लोगों के लिए भी अनुकूल नहीं माना जा रहा है। कुछ मामलों में चुनौतियां आ सकती हैं और वक्री शनि के कारण सोचने-समझने की क्षमता पर असर हो सकता है। महत्वपूर्ण परियोजनाओं की योजना बनाते समय विशेष सावधानी बरतें। बच्चों से संबंधित मामलों में एक्स्ट्रा देखभाल और ध्यान देने की जरूरत होगी।


धनु राशि

इस राशि के जातकों के लिए जुलाई के ग्रह गोचर भारी परेशानियां ला सकते हैं। जीवन में उतार-चढ़ाव आने के साथ आपका स्थानांतरित हो सकता है। शांति और आराम पाने में मुश्किल हो सकती है। वहीं धनु राशि के जातकों को इस अवधि में सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी जाती है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई