कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने सैन्य शिविर पर किया हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2016

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के शिविर पर कुछ आतंकवादियों ने हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाड़ा जिले के लंगाटे में सैन्य शिविर पर गोलीबारी शुरू की जिसके जवाब में सतर्क भारतीय जवानों ने भी कार्रवाई की।’’ उन्होंने बताया कि दोनों ओर से करीब 15 से 20 मिनट तक गोलीबारी हुई। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘जवान सतर्क थे और हमले को नाकाम कर दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि तलाश अभियान जारी है।

 

सेना के अधिकारी ने बताया कि जब सैन्य बल तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर फिर से गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा, ‘‘बल जब तलाश अभियान चला रहे थे, उसी दौरान सुबह करीब साढ़े छह बजे शिविर पर फिर से गोलीबारी हुई।’’उन्होंने बताया कि अभियान जारी है और अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध