महराजगंज में अराजकतत्वों ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2025

महराजगंज जिले के एक गांव में कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके कारण क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव की है जहां एक पार्क में स्थापित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्क में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

जम्मू-कश्मीर में बड़ी सुरक्षा खामी उजागर, हाईड्रो प्रोजेक्ट के 29 कर्मचारियों के आतंकी लिंक

उनके लिए बीफ का केवल एक ही मतलब है, केरल CM ने महोत्सव में फिल्म प्रतिबंध को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

घरेलू फेशियल से पाएं पार्लर जैसा निखार, पैसे भी बचें और त्वचा भी दमके!

नेशनल हेराल्ड केस में हाई कोर्ट में अर्जी, सोनिया, राहुल को मिली राहत को ED ने दी चुनौती