By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते एक लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सदर तहसील क्षेत्र के सारीपुर गांव में तैनात लेखपाल को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के मैदान से गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सदानंद सिंह ने बताया कि सदर तहसील के सारीपुर गांव के एक किसान को एक बिस्वा जमीन का कब्जा दिलाने के नाम पर लेखपाल विवेक मिश्रा ने 10 हजार रुपये की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि किसान ने इसकी शिकायत एसीओ से की। शिकायत के आधार पर एसीओ टीम ने सारीपुर के लेखपाल विवेक मिश्रा को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एसीओ टीम लेखपाल से पूछताछ कर रही है।