राजस्थान : पुलिस अधिकारी से सांसद बालकनाथ की बहस के मामले में विधायक ने साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2023

राजस्थान में अलवर के सांसद महंत बालकनाथ द्वारा बहरोड़ में एक पुलिस अधिकारी से बहस के मामले में बहरोड़ विधानसभा के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने मंगलवार को सांसद पर निशाना साधा। यादव ने अलवर में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पिछले दिनों हुई गोलीबारी की घटना के पीछे सांसद का हाथ है और सिर्फ इसलिए कि उनका नाम उजागर नहीं हो वह पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे थे। यादव ने कहा, सांसद पुलिस अधिकारियों के सामने तो बहुत आक्रामक थे, लेकिन उन्होंने घटना में गोलियां खाने वाली महिलाओं से मिलना उचित नहीं समझा।

यादव ने कहा कि सांसद ने अगर दोबारा आकर ऐसा व्यवहार किया तो उन्हें खामियाजा भुगतना होगा। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बालकनाथ ने भी यादव पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया, ‘‘विधायक जबरन वसूली में शामिल रहे हैं और वह उन अधिकारियों को बचा रहे हैं जिन्होंने उन (सांसद) के समर्थकों को पकड़ा था।’’ रविवार को सांसद बालकनाथ बहरोड़ थाने पहुंचे थे और अस्पताल में गोलीबारी के मामले में पूछताछ के लिए उनके चार समर्थकों को पूछताछ के लिए थाने लाने के संबंध में वहां मौजूद पुलिस उपाधीक्षक से उनकी बहस हुई।

उल्लेखनीय है कि पुलिस पिछले हफ्ते कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को चिकित्सा परीक्षण के लिए बहरोड़ के सरकारी अस्पताल लेकर आई थी। उसी दौरान प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने उस पर गोलियां चला दी थीं। पुलिस के अनुसार इसमें विक्रम तो सुरक्षित रहा लेकिन वहां मौजूद दो महिलाओं के पैरों में गोलियां लगीं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को पकड़ा और गोलीबारी में शामिल आरोपियों के साथ उनके संबंधों की जांच के लिए बहरोड़ थाने ले गई।

सांसद रविवार को थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि पुलिस उनके समर्थकों को फंसा रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया। वीडियो में सांसद ने पुलिस अधिकारी को ‘‘वर्दी वाला गुंडा’’ करार देते हुए कहा, ‘‘यह (कांग्रेस का) शासन नौ महीने में खत्म हो जाएगा। फिर वे (पुलिसकर्मी) अपने किए पर पछताएंगे।’’ सांसद ने यह भी कहा कि अधिकारी को इस बात का जीवन भर मलाल रहेगा। विधायक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बालकनाथ को डर था कि पुलिस उन्हें मामले में आरोपी बनाएगी और इसलिए उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया। मैं राज्य सरकार से बालकनाथ को गिरफ्तार करने की मांग करता हूं।’’ विधायक ने आरोप लगाया कि सांसद ने पुलिस उपाधीक्षक को धमकी दी थी कि वह उन्हें बख्शेंगे नहीं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: घाटकोपर में होर्डिंग लगाने वाली कंपनी का निदेशक गिरफ्तार

Karnataka: बेंगलुरु में संदिग्ध हालात में एक छात्रा का शव मिला, जांच जारी

इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की कोई अवमानना नहीं- Arvind Kejriwal के अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा वाले दावे पर Amit Shah

Aishwarya Rai Bachchan कान महोत्सव के रेड कार्पेट पर काले गाउन में नजर आईं