Terror conspiracy case: एनआईए ने जम्मू कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2023

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे आतंकी संगठनों एवं उनके सहयोगी संगठनों पर कार्रवाई के तहत सोमवार को घाटी में 13 स्थानों पर छापे मारे। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग, श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां और बडगाम जिलों में छापे मारे गए और छापे के दौरान अभियोजन योग्य सामग्री एवं दस्तावेज जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल बद्र, और अलकायदा समेत पाकिस्तान आधारित कई आतंकवादी संगठनों से संबद्ध नए संगठनों, उनसे सहानुभूति रखने वालों, उनके लिए काम करने वाले या कर चुके लोगों के 13 स्थानों/ठिकानों पर सघन तलाशी शुरू की।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ये छापे द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर, मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद, जम्मू कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स, कश्मीर टाइगर्स, पीएएएफ जैसे कई नए संगठनों के लिए काम करने वाले लोगों की गतिविधियों, उनकी आतंकी साजिश की मौजूदा एनआईए जांच का हिस्सा हैं। एनआईए ने कहा कि ये लोग आतंकवादी एवं हिंसक गतिविधियों के अलावा चुंबक बम, आईईडी, धन, मादक पदार्थ और हथियारों के संग्रहण एवं वितरण में भी शामिल पाए गए हैं।

इसने कहा कि उसकी जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी और उनके सहयोगी ड्रोन के माध्यम से कश्मीर में संबंधित लोगों तक हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थ पहुंचाते हैं तथा इस काम में सोशल मीडिया का भी सहारा लेते हैं। एनआईए ने पिछले साल स्वत: संज्ञान लेते हुए 21 जून को मामला दर्ज किया था। बयान के अनुसार, इस मामले का संबंध इन प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से या साइबर साजिश रचे जाने से है। इस मामले की जांच के सिलसिले में एनआईए द्वारा इस माह की शुरुआत से जम्मू कश्मीर में 70 से अधिक छापे मारे जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली