G-20 सम्मेलन में ट्रम्प ने पुतिन से मुस्कुराते हुए कहा, कृपया, चुनाव में हस्तक्षेप मत करना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2019

ओसाका। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जी-20 शिखर सम्मेलन में लंबे समय बाद अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करते समय कुछ मजाकिया अंदाज में नजर आए। विशेष वकील 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में व्यापक रूसी हस्तक्षेप के ठोस सबूत मिलने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात है।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए की हज कोटे में वृद्धि, 2 लाख लोग कर सकेंगे यात्रा

रूस को अगले चुनाव में हस्तक्षेप न करने को लेकर आगाह करने के सवाल पर ट्रम्प ने मुस्कुराते हुए कहा कि कृपया, चुनाव में हस्तक्षेप मत करना। हेल्सिंकी में करीब एक साल पहले दोनों नेताओं के बीच आखिरी मुलाकात हुई थी।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने कि एंजेला मर्केल के साथ बैठक, भारत-जर्मनी रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने पर हुई चर्चा

दोनों नेता संवाददाताओं को उन मुद्दों पर संक्षिप्त जानकारी दे रहे थे जिस पर वह चर्चा करने जा रहे हैं, तभी एक पत्रकार ने तेज आवाज में पूछा क्या राष्ट्रपति (ट्रम्प), पुतिन से 2020 चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करने को कहेंगे। राष्ट्रपति ने इसके जवाब में कहा कि बिल्कुल मैं कहूंगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में दोहराया कि कृपया, चुनाव में हस्तक्षेप मत करना। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana