भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में इंडीज की कमान ब्रेथवेट को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

सेंट जोन्स (एंटीगा एवं बारबुडा)। विश्व टी20 में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो कालरेस ब्रेथवेट को राष्ट्रीय टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम इसी महीने फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों टीमें 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा के फोर्ट लोडेरडेल में दो मैचों की टी20 श्रृंखला में हिस्सा लेंगी।

 

डेरेन सैमी की जगह कप्तान बनाए गए ब्रेथवेट ने इस साल की शुरूआत में कोलकाता में हुए विश्व टी20 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर अपनी टीम को खिताब दिलाते हुए सुखिर्यां बटोरी थी। सैमी को छह साल तक वेस्टइंडीज की कमान संभालने के बाद शुक्रवार को पद से हटा दिया गया था।

 

टीम इस प्रकार है:

 

आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, कालरेस ब्रेथवेट (कप्तान), क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, जेसन होल्डर, जानसन चार्ल्स, कीरोन पोलार्ड, लेंडल सिमंस, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और सुनील नारायण।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील