Nepal में भारत की सहायता से निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2024

काठमांडू। खोतांग जिले के रावा बासी में नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत निर्मित एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय के भवन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया गया। यह हिमालयी राष्ट्र में शिक्षा में सुधार में मदद करने के लिए भारत का नवीनतम कदम है। भारतीय दूतावास द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि श्री शारदा माध्यमिक विद्यालय के लिए दो मंजिला स्कूल भवन, छात्रावास भवन और दोनों भवनों के लिए फर्नीचर के वास्ते 3.61 करोड़ नेपाली रुपये की भारतीय अनुदान सहायता का इस्तेमाल किया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: कच्चातिवू द्वीप वापस करने के भारत के अनुरोध का ‘कोई आधार नहीं’: Sri Lankan Minister


यह स्कूल नेपाल के खोतांग जिले में रावा बेसी ग्रामीण निगम क्षेत्र में है। स्कूल भवन का उद्घाटन जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष सैन बहादुर राय, रावा बेसी नगर पालिका के अध्यक्ष फटिक कुमार श्रेष्ठ और भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव सुमन शेखर ने संयुक्त रूप से किया।

प्रमुख खबरें

पाक विदेश मंत्री Ishaq Dar ने कहा- ‘भारी शुल्क’ की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध

Ruskin Bond Birthday: जिंदगी के 90वें बसंत में पहुंचे फेमस लेखक रस्किन बॉन्ड, जानिए रोचक बातें

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी

Tripura: बीएसएफ के जवानों ने 36 लाख रुपये का सोना जब्त किया, एक गिरफ्तार