आयकर विभाग ने ऐसे मामले में मुझे नोटिस दिया, जिसका निपटारा पहले ही हो चुका है : D. K. Shivakumar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024

बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि उन्हें एक आयकर नोटिस मिला है, हालांकि उनके खिलाफ उस मामले का निपटारा हो चुका है। केंद्र पर विपक्ष को परेशान करने का आरोप लगाते हुए, कनकपुरा के विधायक एवं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन से डर लगता है। 


शिवकुमार ने कहा, “मुझे भी कल रात आयकर से एक नोटिस मिला, जबकि उस मामले का पहले ही निपटारा हो चुका है। मैं और मेरे निजी सहायक तथा बाकी सभी लोग हैरान थे।’’ शिवकुमार ने कहा, मामला अदालत में होने के बावजूद आयकर अधिकारी सभी जगहों पर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से जुड़े कई मामले हैं, जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई होने की उम्मीद नहीं। 

 

इसे भी पढ़ें: अश्लील वीडियो बना कर यौन शोषण करने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज


हालांकि उन्होंने मामलों का विवरण सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया। शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं कर्नाटक से मौजूदा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ (मामले) सहित (अन्य मामलों का) उल्लेख नहीं करना चाहता, लेकिन पिछले चार-पांच वर्षों से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसी गवाह को नहीं बुलाया गया, कोई आरोपपत्र दाखिल नहीं किया गया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील