IND vs AUS 2nd ODI: एडिलेड में 18 साल से अजेय है टीम इंडिया, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

By Kusum | Oct 22, 2025

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया से भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद सीरीज में मेजबान टीम 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। फिलहाल, अब दोनों टीमों के बीच गुरुवार, 23 अक्तूबर को एडिलेड में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि इस स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड अच्छा है। एडिलेड में टीम इंडिया 2008 के बाद से कोई भी मुकाबला नहीं हारी है।


भारत ने 2008 से लेकर अभी तक एडिलेड में पांच मैच खेले हैं, इन सबमें उसे जीत हासिल हुई है। इस दौरान उसने श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराया है। 2019 में आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में वनडे मुकाबला हुआ था। उस दौरान विराट कोहली के शतक और एमएस धोनी के नाबाद 55 रन से भारत ने चार गेंद शेष रहते हुए 299 रन का लक्ष्य हासिल किया। मेजबान टीम की बात करें तो एडिलेड में पिछले तीन में से दो मैचों में हार झेलना पड़ा है। उसका आखिरी मैच साल 2024 में पाकिस्तान से था जिसमें वह 163 रन पर ढेर हो गई थी। 


एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में अभी तक कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं और इनमें से चार में मेजबान तो दो में भारत विजेता बनी। वैसे भारत ने इस मैदान पर कुल 15 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 9 में उसे सफलता मिली है। 


हालांकि, भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया को कुल 58 बार वनडे में हराया है तो 85 हार झेली है। पिछले 10साल को देखा जाए तो मुकाबला करीबी का रहा है। इस दौरान भारत 18 तो ऑस्ट्रेलिया 19 बार जीता है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची