By Kusum | Oct 15, 2025
भारतीय टीम का एक जत्था बुधवार, 15 अक्तूबर की सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया है। इस दल में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। वहीं भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी एक झलक पाने को फैंस बेकरार रहते हैं। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर फैन का दिन बना दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कोहली जब बस में बैठे थे तो उन्हें भीड़ के बीच एक छोटा सा आरसीबी फैन नजर आया। उन्होंने फौरन बाहर खड़े सिक्योरिटी का हिस्सा शख्स को रोका और उस बच्चे के हाथ से कोहली को पोस्टर लाने का कहा। फिर कोही ने पोस्टर पर अपना ऑटोग्राफ दिया और उसे आरसीबी की जर्सी पहने हुए फैन को लौट दिया। इसके बाद, फैन ने बास के सामने आकर एक तस्वीर खिंचवाई। उस वक्त फैन की खुशी देखने लायक थी।
फिलहाल, पहले टी20 और फिर टेस्ट से कोहली ने संन्यास ले लिया है। अब वह महज वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे। मौजूदा समय में कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दो बच्चों के साथ इंग्लैंड में बस गए हैं। कोहली चार महीने बाद मंगलवार को भारत लौटे। वह आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद इंग्लैंड चले गए थे, जहां उन्होंने कुछ हफ्तों के आराम के बाद फिर से ट्रैनिंग शुरू की। उन्होंने बीसीसीआई द्वारा अनिवार्य प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट भी दिया।