वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ड्रोन शो का आयोजन, अभ्यास के वीडियो वायरल

By Kusum | Nov 18, 2023

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। महामुकाबले से पहले स्टेडियम में समापन समारोह होगा। मैच के बीच यहां ड्रोन शो से सुंदर झलकियां आसमान में दिखाई जाएगी। 


ड्रोन शो की तैयारियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। आसमान में ड्रोन की मदद से वर्ल्ड कप की आकृति बनाई जाएगी। ये सुंदर नजारा समापन समारोह में नहीं बल्कि मैच के बीच में नजर आएगा। समापन समारोह दोपहर में मैच शुरू होने से पहले होगा, जबकि ड्रोन शो रात में किया जाता है इसलिए पूरी संभावना है कि ये पहली और दूसरी पारी के बीच होने वाले ब्रेक के दौरान होगा। 


आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के समापन समारोह में एयर शो भी होगा, जिसकी पिछले 2 दिनों से तैयारी की जा रही है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से राष्ट्रगान के दौरान ये एयर शो होगा, जो सुंदर नजारा बनाएगा। इसमें कई कलाकार भी परफॉर्म करेंगे, जिनके नाम का एलान आधिकारिक रूप से बीसीसीआई जल्द करेगा। 


भारत ने ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीते थे और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रन से हराकर फाइनल का सफर तय किया। विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं रोहित भी टॉप 5 में शामिल हैं। शमी सिर्फ 6 मैचों में टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर भी हैं। 

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या