IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने कमाल करते हुए अपने गुरु युवराज सिंह को पछाड़ा, गुरबाज का रिकॉर्ड भी टूटा

By Kusum | Sep 24, 2025

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक 25 गेंदों पर पूरा किया और इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया साथ ही अपनी पारी के दौरान 5 छक्के लगाते ही वो टी20 एशिया कप में ओवरऑल सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर बन गए। 


अभिषेक ने बांग्लादेश के खिलाफ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा और टी20 में ये 5वां मौका था जब उन्होंने 25 या उससे कम गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। युवराज सिंह ने टी20 में 4 बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी यानी अब अभिषेक उनसे आगे निकल गए हैं। टी20 में भारत की तरफ से 25 या उससे कम गेंदों पर सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक लगाने का कमाल सूर्यकुमार यादव ने किया है। 


टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के अभिषेक के नाम

वहीं अभिषेक ने इस मैच में 37 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस 5 छक्कों की मदद से अब अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस कड़ी में उन्होंने रहमानुल्ला गुरबाज को पीछे छोड़ दिया जो इससे पहले टी20 एशिया कप सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे। गुरबाज ने 8मैचों में 15 छक्के लगाए थे जबकि अभिषेक ने 5 मैचों में 17 छक्के जड़े हैं। 

प्रमुख खबरें

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Review | कपिल शर्मा की फिल्म एक बार देखने लायक है, कॉमेडी-प्यार का कॉकटेल है फिल्म

Ashes: एलेक्स कैरी के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, इंग्लैंड के खिलाफ 326/8 का स्कोर

Glowing Skin Tips: हर मौसम में दमकती त्वचा का राज़, घर पर करें ये 5 असरदार नुस्खे, निखर उठेगा चेहरा

दिल्ली की हवा में जल्द सुधार की उम्मीद: मंत्री बोले, आगामी सप्ताह में AQI बेहतर होगा, 50% वर्क फ्रॉम होम लागू