By Kusum | Jul 04, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को बैक- टू बैक आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। सिराज ने खेल के दूसरे दिन भी एक विकेट लिया था और ओपनर जैक क्राउली को आउट किया था।
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में सिराज ने 22वें ओवर की तीसरे गेंद पर इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जो रूट को अपना शिकार बनाया। जो रूट जब आउट हुए उस समय वो 22 रन बनाकर खेल रहे थे और लगभग क्रीज पर जम चुके थे। सिराज ने एक लेंथ बॉल लेग साइड की तरफ फेंकी जिसे रूट ने फाइन लेग की तरफ खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई और उनकी पारी खत्म हो गई।
रूट के आउट होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर आए और सिराज ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया और 22वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट करके पवेलियन वापस भेजा। सिराज ने स्टोक्स छोटी गेंद फेंकी थी और उसे खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना कैच पंत को थमा दिया। इंग्लिश कप्तान पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट हो गए। सिराज ने 22वें ओवर में 2 गेंदों पर 2 विकेट झटक लिए, लेकिन वो अपना हैट्रिक पूरा करने में असफल रहे।