IND vs ENG: तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, हर्षिता राणा को मिल सकता है मौका तो शमी फिर बैठेंगे बाहर!

By Kusum | Jan 27, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मंगलवार, 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं अभी तक पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत दो मैच जीतने के बाद 2-0 से आगे चल रही है। अभी तक के मुकाबलों में टीम इंडिया गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीन ही विभाग में इंग्लैंड से ऊपर रही है। भारत के युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में जहां अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने भारत को जीत दिलाई है। वहीं दूसरे मैच में तिलक वर्मा टीम के संकटमोचन बन कर आए। उन्होंने 72 रनों की पारी खेली और नॉटआउट लौटे। 


वहीं अब टीम इंडिया तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त लेना चाहेगी। फिलहाल जानें तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी। 


तीसरे टी20 मैच में ओपनिंग करने संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा उतर सकते हैं। अभिषेक ने पहले टी20 मैच में तूफानी 79 रनों की पारी खेली थी। संजू भी जरुरत पड़ने पर बड़ी पारी खेल सकते हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक लगाए थे। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा का मौका मिल सकता है। उन्होंने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को अपने दम पर विजेता बनाया था। इससे पहले अफ्रीका में उन्होंने लगातार दो टी20 मैच में शतक लगाए थे। 


वहीं हर्षित राणा को टीम इंडिया जगह मिल सकती है जबकि मोहम्मद शमी एक बार फिर टीम से बाहर बैठ सकते हैं। इससे पहले दो मैचों में भी शमी को मौका नहीं मिला था। जबकि हर्षित राणा को रवि बोश्नोई की जगह अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई में मौका मिल सकता है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। सुंदर ने दूसरे टी20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और अहम मौके पर 26 रन बनाए थे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती निभाएंगे, वरुण बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी गेंदों को विरोधी बल्लेबाजों के लिए समझना मुश्किल हो रहा है। 


तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

प्रमुख खबरें

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video

यूनुस साहब तो नोबेल प्राइज विनर हैं, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर बोले ममता के नेता- दूसरे मुल्क का मामला

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली का मैच बेंगलुरु में नहीं देख पाएंगे फैंस, जानें क्या है मुख्य कारण