IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन, जानें ओवल का वेदर और पिच रिपोर्ट

By Kusum | Jul 30, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा। ये मुकाबला द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में बेन स्टोक्स की टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में शुभमन गिल की टीम ये मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी। जबकि इंग्लैंड को हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। 

 

कैसा है पिच का मिजाज?

द ओवल की पिच शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाजों को मदद देती है, अगर बादल छाए रहें तो उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी। यहां नई गेंद स्विंग करती है और तेज गेंदबाजों को उछाल मिलता है। दूसरी और तीसरे दिन विकेट थोड़ा सपाट हो जाता है, जिससे बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होती है। 


आखिरी 2 दिन पिच टूटने लगती है जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है। कुल मिलाकर यहां सभी के लिए बराबरी का मौका होगा। 


दोनों टीमों का प्रदर्शन

भारत ने ओवल में 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में ही उसे जीत नसीब हुई है और 6 में हार झेलनी पड़ी है। इस बीच 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। 


भारत ने यहां 1971 और 2021 में अजीत वाडेकर और विराट कोहली के नेतृत्व में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने इस मैदान पर कुल 106 टेस्ट खेले हैं। मेजबान टीम ने 45 टेस्ट जीते हैं जबकि 24 मैच गंवाए हैं और 37 मैच ड्रॉ रहे हैं। 


मौसम का मिजाज

ओवल टेस्ट में बारिश खलल डालेगी। मैच के पहले और 5वें दिन बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 31 जुलाई को ओवल में 90 प्रतिशत और 3 अगस्त को 63 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। वहीं इन 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के रहने की उम्मीद है। इस बीच 2 अगस्त को सबसे कम बारिश की संभावना है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची